T20 World Cup 2024 में पैट कमिंस ने मचाया तलहका, हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनें

पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक लेकर तलहका मचा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 चरण के मुकाबले में पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने बांग्लादेश को  20 ओवर में 140 रन पर ही रोक दिया। पैट कमिंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।   पुरुषों की टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिकब्रेट ली vs NED, अबू धाबी, 2021कटिंस कैम्फर vs NED, अबू धाबी, 2021वानिंदु हसरंगा vs SA, शारजाह, 2021कगिसो रबाडा vs ENG, शारजाह, 2021कार्तिक मयप्पन vs SL, जिलॉन्ग, 2022जोशुआ लिटिल vs NZ, एडिलेड, 2022पैट कमिंस vs BAn, एंटीगुआ, 2024टी20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजब्रेट ली vs BAN, केपटाउन, 2007 एश्टन एगर vs SA , जोहान्सबर्ग, 2020नाथन एलिस vs BAN, मीरपुर, 2021पैट कमिंस vs BAN, एंटीगुआ, 2024 PAT CUMMINS BECOMES THE FIRST AUSTRALIAN TO TAKE MEN'S T20I WC HAT-TRICK AFTER 17 LONG Y

T20 World Cup 2024 में पैट कमिंस ने मचाया तलहका, हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनें
पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक लेकर तलहका मचा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 चरण के मुकाबले में पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने बांग्लादेश को  20 ओवर में 140 रन पर ही रोक दिया। 

पैट कमिंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।   

पुरुषों की टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक
ब्रेट ली vs NED, अबू धाबी, 2021
कटिंस कैम्फर vs NED, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा vs SA, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा vs ENG, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन vs SL, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल vs NZ, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस vs BAn, एंटीगुआ, 2024

टी20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज
ब्रेट ली vs BAN, केपटाउन, 2007
 एश्टन एगर vs SA , जोहान्सबर्ग, 2020
नाथन एलिस vs BAN, मीरपुर, 2021
पैट कमिंस vs BAN, एंटीगुआ, 2024

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0