T20 world Cup 2024: रोहित शर्मा के बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाने के पीछे का क्या है राज़, Video में हिटमैन ने किया खुलासा
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का मुकाबला भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता। इसके साथ ही पिछले 17 साल का सूखा खत्म कर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बना। वहीं इस खिताब को जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस की पिच की मुट्टी खाई जिसके बाद चारों तरफ इसकी चर्चा थी। वहीं अब खुद रोहित शर्मा ने इसका खुलासा किया है कि आखिरकार उन्होंने मिट्टी खाई क्यों?भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा की दो तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में एक तो वो थी जिसमें एनरिक नॉर्खिया ने मैच की आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर सिंगल के लिए शॉट मारा, तो रोहित जमीन पर लेट गए और कई बार गेंद को पटक दिया। रोहित का दुनिया को ये बताने का तरीका था कि उनका और भारत का 13 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद गले मिलना, खुशी के आंसू बहाना, चीखना-चिल्लाना, थपथपाना और डांस मूव्य ये सब कुछ करने के बाद रोहित शर्मा चुपचाप पिच के बीच की ओर चले गए, उसमें से एक टुकड़ा तोड़ा और अपने मुंह में डाल लिया। उन्हें ये सब फिर

???????? ???????? ????????????????'???? ???????????????? ???????? ????????????
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
The celebrations, the winning gesture and what it all means ????
Captain Rohit Sharma takes us through the surreal emotions after #TeamIndia's T20 World Cup Triumph ???????? - By @Moulinparikh @ImRo45 | #T20WorldCup pic.twitter.com/oQbyD8rvij
What's Your Reaction?






