Sultanpur में मामूली विवाद में युवक की हत्या, आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक की ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिले के लंभुआ क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अब्दुस सलाम ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के रजवाड़े रामपुर गांव के सचिन यादव और दिनेश यादव के बीच रविवार देर शाम कहासुनी हुई, जिसमें सचिन ने दिनेश (30) के सिर पर ईंट-पत्थर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले के चलते दिनेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे चांदा सीएचसी ले जाया गया, जहां से दिनेश को डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Sultanpur में मामूली विवाद में युवक की हत्या, आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक की ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के लंभुआ क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अब्दुस सलाम ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के रजवाड़े रामपुर गांव के सचिन यादव और दिनेश यादव के बीच रविवार देर शाम कहासुनी हुई, जिसमें सचिन ने दिनेश (30) के सिर पर ईंट-पत्थर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमले के चलते दिनेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे चांदा सीएचसी ले जाया गया, जहां से दिनेश को डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0