SA20: साउथ अफ्रीका टी20 लीग से जुड़ेंगे Dinesh Karthik, ऐसा कीर्तिमान करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ऐसा कारनामा किया है जो अभी तक किसी भारतीय क्रिकेटर ने नहीं किया। दरअसल, कार्तिक दक्षिण अफ्रीका की मशहूर लीग एसए टी20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे। आरसीबी से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक एसए20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे। इस दौरान उन्होंने एसए20 के तीसरे सत्र के लिए अनुबंध करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीकी टी20 क्रिकेट लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेट बन गए हैं। आईपीएल में लंबे समय तक खेलने वाले 39 साल के कार्तिक ने इस साल जून में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और उन्हें आईपीएल टीम आरसीबी ने मेंटर सह बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। वहीं एसए20 से जुड़ने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि, दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सारी यादें हैं और जब ये अवसर आया तो मैं मना नहीं कर सका क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना कितना खास होगा। साथ ही दिनेश कार्तिक ने X पर लिखा, 'खिलाड़ी के तौर पर मैदान में फिर से वापसी कर रहा

Entering the ground again as a player. This time in Africa ???????? https://t.co/Snn910oIcg
— DK (@DineshKarthik) August 6, 2024
What's Your Reaction?






