Rewari की सीट पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त, मतदाताओं ने BJP पर लगाया वादा खिलाफी करने का आरोप
अगले महीने हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय मतदाताओं से बात करके राज्य के चुनावी माहौल को समझने की कोशिश की। इस दौरान महिला मतदाताओं ने बताया कि इस बार कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने जा रही है। जिसका प्रमुख कारण भारतीय जनता पार्टी के शासन में लगातार बढ़ रही महंगाई है। लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर क्षेत्र के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों को मुफ्त राशन और अनाज भी नहीं मिला है।रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 10 साल में युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। आंकड़ों की तरफ सारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा बेरोजगारी दर के मामले में पूरे देश में 28वें नंबर पर पहुंच चुका है। इसके विपरीत कांग्रेस ने वादा किया है कि राज्य में खाली पड़े हुए लगभग 2 लाख सरकारी पदों को 6 माह के भीतर भर दिया जाएगा। क्षेत्र का युवा रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के साथ
अगले महीने हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय मतदाताओं से बात करके राज्य के चुनावी माहौल को समझने की कोशिश की। इस दौरान महिला मतदाताओं ने बताया कि इस बार कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने जा रही है। जिसका प्रमुख कारण भारतीय जनता पार्टी के शासन में लगातार बढ़ रही महंगाई है। लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर क्षेत्र के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों को मुफ्त राशन और अनाज भी नहीं मिला है।
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 10 साल में युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। आंकड़ों की तरफ सारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा बेरोजगारी दर के मामले में पूरे देश में 28वें नंबर पर पहुंच चुका है। इसके विपरीत कांग्रेस ने वादा किया है कि राज्य में खाली पड़े हुए लगभग 2 लाख सरकारी पदों को 6 माह के भीतर भर दिया जाएगा। क्षेत्र का युवा रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा है। युवाओं ने बताया कि हरियाणा की जनता किसी भी पार्टी को 10 साल से अधिक सत्ता पर कब्ज नहीं होने देती है और इस बार के चुनाव में भी यही सिलसिला जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शिक्षा व्यवस्था को लेकर बेहतर उपाय किए जाने की संभावना है। अरविंद केजरीवाल को लेकर मतदाताओं ने दावा किया कि उनकी 90 में से एक सीट आ सकती है। क्षेत्र के अन्य मतदाताओं में बताया कि बीजेपी के पिछले 10 साल के कार्यकाल से हरियाणा की जनता ऊब चुकी है और इस चुनाव में वह बदलाव लाने का पूरी तरह से मन बना चुकी है। इसीलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। रेवाड़ी क्षेत्र की कई अन्य महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में राज्य की शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल बदहाल हो चुकी है। सरकार सिर्फ मंदिर बनने पर अपना ध्यान दे रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बिल्कुल खस्ताहाल है और आम जनता की कहीं कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है।