Rajkot Gaming Zone Fire । दो लोग गिरफ्तार, 4 अन्य को ढूंढ़ने में लगी पुलिस, गेमिंग जोन को लेकर सामने आई चौकाने वाली जानकारी
राजकोर्ट अग्निकांड मामले में गुजरात हाई कोर्ट के दखल के बाद राज्य का पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। गुजरात पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार करने में उन्हें कामयाबी मिली है। इसके अलावा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम काम पर लगी हुई है। बता दें, शनिवार शाम को राजकोट के गेमिंग जोन में भीषण आग लग गयी थी। इस घटना में 9 बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई।राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि आईपीसी की धारा 304, 308, 336, 338, 114 के तहत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, 'क्राइम ब्रांच की टीम अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है। हमारा प्रयास जल्द से जल्द जांच पूरी कर मामले में आरोप पत्र दाखिल करना है।' #WATCH | Gujarat: On TRP Gaming Zone firing incident in Rajkot, Raju Bhargava, Police Commissioner, Rajkot says, "FIR was registered against 6 people under IPC sections 304, 308, 336, 338, 114. Out of which 2 people have been arrest

#WATCH | Gujarat: On TRP Gaming Zone firing incident in Rajkot, Raju Bhargava, Police Commissioner, Rajkot says, "FIR was registered against 6 people under IPC sections 304, 308, 336, 338, 114. Out of which 2 people have been arrested. The crime branch team is working to arrest… pic.twitter.com/tsSq575aK6
— ANI (@ANI) May 26, 2024
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh के घोसी में PM Narendra Modi ने जनता को किया संबोधित, SP-Congress गठबंधन पर साधा निशाना
इसे भी पढ़ें: Rajkot Gaming Zone Fire । गुजरात हाई कोर्ट ने मामले पर लिया संज्ञान, नगर निगमों और राज्य सरकार को किया तलब
What's Your Reaction?






