PM मोदी के 'अनुभवी चोर' वाले बयान पर केजरीवाल ने चला नया पैंतरा, दिल्ली शराब घोटाले केस में क्या नई बात बताई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। वे कहते हैं कि हम लोगों ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है और कुछ दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ का घोटाला है। एक बड़ा प्रश्न ये उठता है कि अगर 100 और 1100 करोड़ का घोटाला है तो पैसा कहीं तो रखा होगा?इसे भी पढ़ें: मुंबई के पास डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी भीषण, बचाव कार्य जारीअरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री से एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहा है कि इस तथाकथित शराब घोटाले में कोई पैसा और सबूत नहीं मिलाष  उन्होंने कहा कि कोई पैसा इसलिए नहीं मिला क्योंकि अरविंद केजरीवाल अनुभवी चोर है। तो कल पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री ने कबूल किया कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है। इसे भी पढ़ें: Maharashtra से PM Modi के संसदीय क्षेत्र पहुँचे BJP के कार्यकर्ता, चिलचिलाती धूप में भी प्रचार जारीएक निजी मीडिया चैनल को को दिए इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि अब देखिए वो अफ

PM मोदी के 'अनुभवी चोर' वाले बयान पर केजरीवाल ने चला नया पैंतरा, दिल्ली शराब घोटाले केस में क्या नई बात बताई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। वे कहते हैं कि हम लोगों ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है और कुछ दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ का घोटाला है। एक बड़ा प्रश्न ये उठता है कि अगर 100 और 1100 करोड़ का घोटाला है तो पैसा कहीं तो रखा होगा?

इसे भी पढ़ें: मुंबई के पास डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी भीषण, बचाव कार्य जारी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री से एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहा है कि इस तथाकथित शराब घोटाले में कोई पैसा और सबूत नहीं मिलाष  उन्होंने कहा कि कोई पैसा इसलिए नहीं मिला क्योंकि अरविंद केजरीवाल अनुभवी चोर है। तो कल पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री ने कबूल किया कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra से PM Modi के संसदीय क्षेत्र पहुँचे BJP के कार्यकर्ता, चिलचिलाती धूप में भी प्रचार जारी

एक निजी मीडिया चैनल को को दिए इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि अब देखिए वो अफसर रह चुके हैं, उनको पता है कि सरकार कैसे काम करती है। अधिकारी कैसे काम करते हैं। जब यह प्रकरण सामने आया उससे पहले ही उन्होंने बचाव का इंतजाम कर लिया होगा। बड़ी बात यह है कि जो अनुभवी चोर होते हैं उन्हें सभी ट्रिक्स पता होते हैं। उनको मालूम है कि ईडी और सीबीआई के काम करने का तरीका क्या है। लिहाज वो अपने बचने की सभी व्यवस्था कर लेते हैं।  

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0