Noida : किसानों के ‘दिल्ली कूच’ को लेकर यातायात परामर्श जारी

गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को परामर्श जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को नोएडा-दिल्ली मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने कहा कि दिल्ली से सटी जिले की सभी सीमाओं पर अवरोध लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन जांच की जाएगी जिस कारण नोएडा-दिल्ली सीमा वाले मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता ह। पुलिस उपायुक्त (यातायात)अनिल यादव ने बताया कि असुविधा होने पर वाहन चालक हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और उन्होंने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की।

Noida : किसानों के ‘दिल्ली कूच’ को लेकर यातायात परामर्श जारी

गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को परामर्श जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को नोएडा-दिल्ली मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली से सटी जिले की सभी सीमाओं पर अवरोध लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन जांच की जाएगी जिस कारण नोएडा-दिल्ली सीमा वाले मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता ह।

पुलिस उपायुक्त (यातायात)अनिल यादव ने बताया कि असुविधा होने पर वाहन चालक हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और उन्होंने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0