Noida: अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने पर एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 71 के निकट हुई। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि हाथरस के रहने वाले कमल दीक्षित और ग्वालियर के रहने वाले हर्ष चतुर्वेदी की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कमल और हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अधिकारी ने बताया कि उपचार के दौरान कमल दीक्षित की मौत हो गई, जबकि हर्ष चतुर्वेदी की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Noida: अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने पर एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 71 के निकट हुई। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि हाथरस के रहने वाले कमल दीक्षित और ग्वालियर के रहने वाले हर्ष चतुर्वेदी की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कमल और हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अधिकारी ने बताया कि उपचार के दौरान कमल दीक्षित की मौत हो गई, जबकि हर्ष चतुर्वेदी की हालत नाजुक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0