MVA बदलापुर के आरोपी के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगा? श्रीकांत शिंदे ने क्यों किया ऐसा दावा
शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी के कथित एनकाउंटर पर कहा कि कल जो घटना हुई उसमें आरोपी ने ट्रांज़िट में पुलिस पर गोली चलाई, पुलिस को गोली लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खराब है यह कहके विपक्ष ने बदलापुर में रेल रोको आंदोलन किया, तब वही लोग चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि आरोपी को हमें सौंपो हम उसे सबक सीखाएंगे। लेकिन अब वे दुखी हैं। मुझे लगता है कि विपक्ष इतना दुखी है कि वे आरोपी के लिए श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें: पहले फांसी पर चढ़ाने की बात करने वाले अब पूछ रहे क्यों मारा? विरोधियों पर भड़के अजित पवारमहाराष्ट्र का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) बदलापुर यौन शोषण प्रकरण के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत संबंधी मामले की जांच करेगा। चूंकि यह घटना पुलिस हिरासत में मौत से जुड़ी है अत: इसकी जांच महाराष्ट्र सीआईडी करेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईडी अधिकारियों का एक दल मुंब्रा बाईपास जाएगा जहां यह घटना हुई। वे उन पुलिसकर्मियों का बयान भी दर्ज करेंगे जो घटना के वक्त वाहन में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सीआई

शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी के कथित एनकाउंटर पर कहा कि कल जो घटना हुई उसमें आरोपी ने ट्रांज़िट में पुलिस पर गोली चलाई, पुलिस को गोली लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खराब है यह कहके विपक्ष ने बदलापुर में रेल रोको आंदोलन किया, तब वही लोग चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि आरोपी को हमें सौंपो हम उसे सबक सीखाएंगे। लेकिन अब वे दुखी हैं। मुझे लगता है कि विपक्ष इतना दुखी है कि वे आरोपी के लिए श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पहले फांसी पर चढ़ाने की बात करने वाले अब पूछ रहे क्यों मारा? विरोधियों पर भड़के अजित पवार
महाराष्ट्र का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) बदलापुर यौन शोषण प्रकरण के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत संबंधी मामले की जांच करेगा। चूंकि यह घटना पुलिस हिरासत में मौत से जुड़ी है अत: इसकी जांच महाराष्ट्र सीआईडी करेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईडी अधिकारियों का एक दल मुंब्रा बाईपास जाएगा जहां यह घटना हुई। वे उन पुलिसकर्मियों का बयान भी दर्ज करेंगे जो घटना के वक्त वाहन में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सीआईडी अधिकारी अक्षय शिंदे के माता-पिता के बयान भी दर्ज करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Badlapur Case: बदलापुर रेप के आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीन की फायरिंग, फिर जो हुआ...
बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के परिवार के सदस्यों ने पुलिस के इस दावे को चुनौती दी है कि पहले अक्षय ने एक पुलिसकर्मी पर गोली चलायी जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिससे उसकी मौत हो गयी। शिंदे के परिजनों ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने यौन शोषण मामले में जुर्म कबूलने के लिए उस पर दबाव बनाया था। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार रात को कहा कि शिंदे की मौत संबंधी घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?






