Madhya Pradesh: जहर खाने के बाद किसान, उसके बेटे की मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कथित रूप से कोई जहरीला पदार्थ खाने से एक किसान और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) संतोष पटेल ने बताया कि 15 मार्च की रात बिजौली थाना क्षेत्र के बिलहेटी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। एसडीओपी ने कहा, ‘‘उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सात वर्षीय लड़के की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसके पिता की रविवार को मौत हो गई। महिला का इलाज जारी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया।’’ मृतकों के रिश्तेदार जय सिंह ने कहा, ‘‘मुझे जानकारी मिली कि मुकेश (32) ने अपनी पत्नी सुमन (30) और तरुण (सात) के साथ मिलकर 15 मार्च की रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। उनके परिवार में कोई झगड़ा नहीं था और मुकेश की मां एवं पिता भी उनके साथ रहते थे।’’ सिंह ने बताया कि मुकेश खेती करता था।

Madhya Pradesh: जहर खाने के बाद किसान, उसके बेटे की मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कथित रूप से कोई जहरीला पदार्थ खाने से एक किसान और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) संतोष पटेल ने बताया कि 15 मार्च की रात बिजौली थाना क्षेत्र के बिलहेटी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।

एसडीओपी ने कहा, ‘‘उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सात वर्षीय लड़के की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसके पिता की रविवार को मौत हो गई। महिला का इलाज जारी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया।’’

मृतकों के रिश्तेदार जय सिंह ने कहा, ‘‘मुझे जानकारी मिली कि मुकेश (32) ने अपनी पत्नी सुमन (30) और तरुण (सात) के साथ मिलकर 15 मार्च की रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। उनके परिवार में कोई झगड़ा नहीं था और मुकेश की मां एवं पिता भी उनके साथ रहते थे।’’ सिंह ने बताया कि मुकेश खेती करता था।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0