Loksabha Elections 2024 के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

लोकसभा चुनाव के लिए आज से तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। देश भर में 94 निर्वाचन क्षेत्रों पर सात मई को चुनाव होने है, जो तीसरे चरण के अंतर्गत होंगे। तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से एक अधिसूचना जारी की जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हो गयी। तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में ‘‘स्थगित’’ चुनाव के लिए भी अलग से एक अधिसूचना जारी की गयी है। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के निधन के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव ‘‘स्थगित’’ कर दिया गया था। अगर चुनाव से पहले किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्यीय पार्टी के उम्मीदवार की मौत हो जाती है तो चुनाव स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी को किसी नए उम्मीदवार के चुनाव के लिए वक्त मिल सके। पहले बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था। तीसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदानतीसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और

Loksabha Elections 2024 के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

लोकसभा चुनाव के लिए आज से तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। देश भर में 94 निर्वाचन क्षेत्रों पर सात मई को चुनाव होने है, जो तीसरे चरण के अंतर्गत होंगे। तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से एक अधिसूचना जारी की जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हो गयी।

तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में ‘‘स्थगित’’ चुनाव के लिए भी अलग से एक अधिसूचना जारी की गयी है। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के निधन के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव ‘‘स्थगित’’ कर दिया गया था। अगर चुनाव से पहले किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्यीय पार्टी के उम्मीदवार की मौत हो जाती है तो चुनाव स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी को किसी नए उम्मीदवार के चुनाव के लिए वक्त मिल सके। पहले बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था।

तीसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
तीसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान होना है। देश में 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए सात चरणों में होने वाला मतदान 19 अप्रैल को शुरू होगा और एक जून को समाप्त होगा। मतगणना चार जून को होगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0