Lok Sabha elections: 2024 के चुनाव में पुतिन की एंट्री, शरद पवार बोले- भारत को न मिल जाए...

दूसरे चरण का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी रैलियों के दौरान एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। हाल ही में अमरावती में एक रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करते हुए उन पर कड़ी टिप्पणी की थी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, "सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद हमें बताते रहते हैं कि पार्टी हर मंगलवार को बैठक आयोजित करती है, लेकिन कोई विचार-विमर्श नहीं होता है। लोग अपनी राय नहीं रख सकते। केवल पीएम बोलेंगे और अपने विचार बताएंगे और लोगों से अपेक्षा करेंगे। सिर्फ सुनो. किसी को एक शब्द भी बोलने की इजाजत नहीं। इसे भी पढ़ें: चुनाव चिन्ह पर सुप्रिया सुले ने जताई आपत्ति, सोहेल शेख को मिला तुतारी मतदाताओं को कर सकता है भ्रमितहाल ही में हमने एक रूसी शासक के बारे में पढ़ा है। और उस शासक का नाम पुतिन है। इस देश के लोग बहुत डरे हुए हैं कि क्या मोदी इस देश में बनने वाले नए पुतिन हैं। गौरतलब है कि विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी पर उनकी प्रशासन शैली को लेकर निशाना साधते रहे हैं और उन पर पार्टी में 'वन म

Lok Sabha elections: 2024 के चुनाव में पुतिन की एंट्री, शरद पवार बोले- भारत को न मिल जाए...
दूसरे चरण का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी रैलियों के दौरान एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। हाल ही में अमरावती में एक रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करते हुए उन पर कड़ी टिप्पणी की थी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, "सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद हमें बताते रहते हैं कि पार्टी हर मंगलवार को बैठक आयोजित करती है, लेकिन कोई विचार-विमर्श नहीं होता है। लोग अपनी राय नहीं रख सकते। केवल पीएम बोलेंगे और अपने विचार बताएंगे और लोगों से अपेक्षा करेंगे। सिर्फ सुनो. किसी को एक शब्द भी बोलने की इजाजत नहीं। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव चिन्ह पर सुप्रिया सुले ने जताई आपत्ति, सोहेल शेख को मिला तुतारी मतदाताओं को कर सकता है भ्रमित

हाल ही में हमने एक रूसी शासक के बारे में पढ़ा है। और उस शासक का नाम पुतिन है। इस देश के लोग बहुत डरे हुए हैं कि क्या मोदी इस देश में बनने वाले नए पुतिन हैं। गौरतलब है कि विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी पर उनकी प्रशासन शैली को लेकर निशाना साधते रहे हैं और उन पर पार्टी में 'वन मैन शो' चलाने का आरोप लगाते रहे हैं। एनसीपी प्रमुख की हालिया टिप्पणी इस सिलसिले में नई है। अमरावती में 26 अप्रैल को आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है। भाजपा के नवनीत राणा, मौजूदा सांसद, कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखेड़े के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर सीट जीती। हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हुईं और उन्हें पार्टी का टिकट मिला।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0