Kathua Attack | कठुआ में रहने वाले लोगों के घरों में जाकर पानी मांग रहे थे आतंकवादी, दो आतंकी मारे गये तीसरे की तलाश जारी
कठुआ हमला: पुलिस का कहना है कि आतंकवादी घर-घर जाकर पानी मांग रहे थे। मंगलवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक गांव में गोलीबारी करने वाले दो आतंकवादी पहले तो घर-घर जाकर पानी मांग रहे थे। हालांकि, सतर्क ग्रामीणों ने उनके मुंह पर दरवाजे बंद कर दिए और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें कम से कम एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हो गया। बुधवार दोपहर को सीआरपीएफ ने सेना और पुलिस के साथ मिलकर कठुआ के सैदा गांव के पास छिपे दूसरे आतंकवादी को मार गिराया। तड़के 3 बजे उसने सुरक्षा बलों की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सीआरपीएफ के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने कठुआ में हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादी मंगलवार रात करीब 8 बजे सीमा पार से सैदा सुखाल गांव में घुसे और घर से पानी मांगा। इसे भी पढ़ें: सबके सामने पूर्व राज्यपाल को अमित शाह ने ऐसा क्या कहा? वायरल होने लगा वीडियो सतर्क निवासियों ने तुरंत पुलिस को घट

इसे भी पढ़ें: सबके सामने पूर्व राज्यपाल को अमित शाह ने ऐसा क्या कहा? वायरल होने लगा वीडियो
इसे भी पढ़ें: Uttarkashi Accident | उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत, 26 अन्य लोगों के घायल होने की खबर
#WATCH | On Kathua anti-terror operation, Anand Jain, ADGP Jammu says, "Two terorrists have been neutralised; search operation underway in the area." pic.twitter.com/qyOvps0GMO
— ANI (@ANI) June 12, 2024
What's Your Reaction?






