Kangna Ranaut ने धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात, शेयर की साथ में तस्वीर
कंगना रनौत बीजेपी की ओर से मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। अभिनेत्री हिमाचल प्रदेश में अपने गृहनगर में अपनी जड़ों से फिर से जुड़ रही है। और उन्होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। यह दौरा कंगना द्वारा दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर एक चुटकुला साझा करने के बाद हुआ है। कंगना पूरे हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए रैलियां और प्रचार कर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात पर एक भावुक नोट लिखा। इसे भी पढ़ें: Salman Khan House Firing Case: फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई बाइक बेचने के आरोप में दो को हिरासत में लियाकंगना रनौत ने दलाई लामा के साथ तस्वीरें शेयर कींकंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) जिसे उनकी टीम द्वारा प्रबंधित किया जाता है, पर धर्मशाला की अपनी यात्रा के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें साझा कीं। वहां उनकी मुलाकात दलाई लामा से हुई। कंगना ने परम पावन से दर्शक मिलने की बात कही। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक बताया। तनु वेड्स मनु अभिनेत्री का यह भी कहना है क

इसे भी पढ़ें: Salman Khan House Firing Case: फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई बाइक बेचने के आरोप में दो को हिरासत में लिया
इसे भी पढ़ें: Mumtaz ने Zeenat Aman की Live-In Relationship की सलाह पर किया तंज, दावा किया उनकी शादी 'नरक से भी बदतर थी'
Aaj Dharmshaala mein His Holiness Dalai Lama ji se bhent hue, it was one of the most memorable moments of my life.
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 15, 2024
His Holiness ji said that he enjoys being in Himachal Pradesh and absolutely loves Bharat.
Such a privilege such an honour ???????????? pic.twitter.com/ZV5msWaaRw
What's Your Reaction?






