K Armstrong Murder Case । आरोपी थिरुवेंगदम चेन्नई में पुलिस मुठभेड़ में ढेर, AIADMK ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल

तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या का मुख्य आरोपी थिरुवेंगदम रविवार को पुलिस मुठभेड़ में माया गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि के. थिरुवेंगदम को जांच के तहत उत्तरी चेन्नई के एक स्थान पर ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने उसपर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गयी। बता दें, बसपा नेता की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को जब्त करने के लिए पुलिस थिरूवेंगदम को यहां लेकर जा रही थी। इसे भी पढ़ें: पुलिस ने जब्त की IAS Pooja Khedkar की ऑडी, अवैध रूप से लाल बत्ती लगाकर इस्तेमाल करने का है आरोपथिरुवेंगदम के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर एआईएडीएमके नेता एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है, लेकिन फिर भी उसे आज मुठभेड़ में मार दिया गया। उसे क्यों मारा गया? इससे आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में संदेह पैदा होता है। आर्मस्ट्रांग का परिवार भी संदेह जता रहा है, मुठभेड़ ने और संदेह पैदा कर दिया है।' Tamil Nadu: AIADMK leader Edappadi

K Armstrong Murder Case । आरोपी थिरुवेंगदम चेन्नई में पुलिस मुठभेड़ में ढेर, AIADMK ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल
तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या का मुख्य आरोपी थिरुवेंगदम रविवार को पुलिस मुठभेड़ में माया गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि के. थिरुवेंगदम को जांच के तहत उत्तरी चेन्नई के एक स्थान पर ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने उसपर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गयी। बता दें, बसपा नेता की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को जब्त करने के लिए पुलिस थिरूवेंगदम को यहां लेकर जा रही थी।
 

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने जब्त की IAS Pooja Khedkar की ऑडी, अवैध रूप से लाल बत्ती लगाकर इस्तेमाल करने का है आरोप


थिरुवेंगदम के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर एआईएडीएमके नेता एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है, लेकिन फिर भी उसे आज मुठभेड़ में मार दिया गया। उसे क्यों मारा गया? इससे आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में संदेह पैदा होता है। आर्मस्ट्रांग का परिवार भी संदेह जता रहा है, मुठभेड़ ने और संदेह पैदा कर दिया है।'

 

इसे भी पढ़ें: ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए, Donald Trump पर हुए हमले पर Rahul Gandhi ने दी तीखी प्रतिक्रिया


थिरुवेंगदम तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में से एक था। स्थानीय अदालत ने कुछ दिन पहले ही सभी आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। बता दें, आर्मस्ट्रांग की पांच जुलाई को चेन्नई में हत्या कर दी गयी थी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0