Jammu Kashmir Election: श्री माता वैष्णो देवी में 79%, पुंछ में 73% वोटिंग, जानें दूसरे चरण में कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 7 बजे तक मतदान केंद्रों पर 54.11% मतदान दर्ज किया गया। आज सुबह 7 बजे शुरू हुए 26 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। दूसरे चरण के मतदान वाले इन छह जिलों में दर्ज कुल मतदान प्रतिशत ने लोकसभा चुनाव 2024 में दर्ज मतदान प्रतिशत को भी पार कर लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि सबसे अधिक मतदान प्रतिशत 79.95% श्री माता वैष्णो देवी, कटरा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। रियासी जिले में जिसमें 3 विधानसभा क्षेत्र हैं और इसका मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 74.14% रहा है। पुंछ में 73.78%, राजौरी में 69.85%, गंदेरबल में 62.63% और बडगाम में 61.31% और श्रीनगर में 29.24% मतदान हुआ है, जहां कुछ मतदान केंद्रों पर अभी भी मतदान जारी है।इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की जनता बीजेपी के ढाए जुल्म से त्रस्त, चुनाव में करेगी वोट से चोट - Congressमुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जिससे मुझे लगे कि पुनर्मतदान की आवश्यकता है। 3502 मतदान केंद्र थे और ऐसा कोई मतदान केंद्र नहीं है जहां मतदान प्र

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की जनता बीजेपी के ढाए जुल्म से त्रस्त, चुनाव में करेगी वोट से चोट - Congress
इसे भी पढ़ें: Haryana में बोले PM Modi, परिवारवाद से मुक्त हो रहा देश, कांग्रेस की टूटती जा रही उम्मीदें
Jammu & Kashmir Assembly polls | As of 7 PM, a voter turnout of 54.11% was recorded at the polling stations. Voting across 26 ACs which commenced at 7 AM today was held peacefully without any incidents of violence. The overall voter turnout recorded in these six districts that…
— ANI (@ANI) September 25, 2024
What's Your Reaction?






