IPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्तान Shubman Gill ने फैंस को दिया स्पेशल संदेश- Video
आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। वहीं इस बार गुजरात टाइटंस अपने नए कप्तान शुभमन गिल के साथ एक यादगार सीजन बनाने को तैयार है। टीम का ये तीसरा सीजन है, पिछले सीजन में वह फाइनल तक पहुंची थी जबकि अपने पहले ही सीजन में टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थई। दोनों बार हार्दिक कप्तान थे, इस बार टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। अभियान शुरू करने से पहले गिल ने फैंस को खास संदेश दिया है। गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गिल ने कहा कि, कैसे हो टाइटंस फैंस, आशा है तुम सभी मजे में होंगे। मैं तुम सबी के साथ इस सीजन कप्तान के तौर पर खेलने के लिए उत्सुक हूं। पिछले दोनों सीजन हमारे शानदार रहे, आपने स्टैंड से अपना कार्य किया और हमने ग्राउंस से। साथ ही गिल ने कहा कि, एक नए सीजन और नए सफर की शुरुआत हो रही है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम बेहतर करना जारी रखेंगे। हमें अपने ग्रुप पर पूरा भरोसा है। हम तुम्हारे लिए ये करेंगे टाइटंस फैंस। चलो साथ मिलकर एक बार फिर यादगार सीजन बनाते हैं। बता दें कि, गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला अपने आप में ही रोमांचक होगा। दरअसल, गुजरात का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के

???????????? ????????????????????????????, ???????????? ????????????????????????????????????????, ???????????????? ????????! ????
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 23, 2024
Captain Gill is all set to lead for the first time in #TATAIPL2024 ????
#AavaDe | #GTKarshe pic.twitter.com/siGuUd83LR
What's Your Reaction?






