IPL 2024: एक बार फिर दिखा जोंटी का बाइक्स के लिए प्यार, ट्रेनिंग करने टीम बस नहीं रॉयल एनफील्ड से पहुंचे LSG के कोच
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स स्टाइलिश फील्डिंग नहीं बल्कि अपने बाइक्स लव के लिए जाने जाते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच ने ट्रेनिंग के लिए टीम बस नहीं बल्कि स्टेडियम तक पहुंचने के लिए रॉयल एनफील्ड का सहारा लिया। जोंटी की स्टाइलिश एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Everyone else: travelling to training in the busMeanwhile Jonty Rhodes ???? pic.twitter.com/tzzzQhWP7W— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 28, 2024 बता दें कि, ट्रेनिंग के लिए जोंटी रोड्स अपनी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की राइड करते हुए स्टेडियम पहुंचे। एकाना स्टेडियम में बाइक दौड़ाते हुए रोड्स का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Everyone else: travelling to training in the bus
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 28, 2024
Meanwhile Jonty Rhodes ???? pic.twitter.com/tzzzQhWP7W
What's Your Reaction?






