IPL 2024: Shubman Gill ने दी महिला क्रिकेटर हरलीन देओल को बल्लेबाजी के टिप्स- Video
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुबमन गिल ने शुक्रवार को अभ्यास के बाद भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल के साथ बातचीत की। जिसका वीडियो गुजरात ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं इस वीडियो में में देखा जा सकता है कि गिल हरलीन को क्रिकेट शॉट को लेकर कुछ बता रहे हैं। बता दें कि, हरलीन देओल भी विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात के लिए खेलती हैं। वहीं आरसीबी और गुजराट के बीच बैंगलोर में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले हरलीन देओल शुबमन गिल एंड टीम से मिलने पहुंची। हरलीन विमेंस प्रीमियर लीग में चोटिल हो गई थीं, यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए एक मैच में उनके घुटने में चोट लग गई थी। गुजरात टाइटंस के लिए आज अहम मुकाबला है, उसे जीतना जरूरी है तभी वह प्लेऑफ की लड़ाई में दावेदारी पेश करेगी। उसने 10 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं, उसके 8 अंक हैं। टीम के 4 मैच बचे हैं, चारों जीतने के बाद वह 16 अंकों तक पहुंच सकती है। ???????????????????????? ???????? ????????@ShubmanGill | @imharleenDeol | #AavaDe | #GTKarshe pic.twitter.com/hmc244FJ3X— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2024

???????????????????????? ???????? ????????@ShubmanGill | @imharleenDeol | #AavaDe | #GTKarshe pic.twitter.com/hmc244FJ3X
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2024
What's Your Reaction?






