IPL 2024: नियमों का उल्लंघन करने पर विराट कोहली को मिली सजा, लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

आईपीएल में रविवार को हुए केकेआर और आरसीबी मैच के दौरान विराट कोहली का विकेट चर्चा में रहा, इसके बाद क्रिकेट जगत के लोग भी दो भागों में बंटे हुए नजर आए। कोई इस विकेट को सही बता रहा है तो कई पूर्व क्रिकेटर इसे गलत बताते हुए अंपायरिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विकेट के बाद विराट कोहली ने गुस्से में अंपायर से बात की और डगआउट में जाकर बैट को पटका और इसके बाद डस्टबिन पर भी जोर से मारा। इन सबके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को सजा सुनाई है। दरअसल, मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।  क्या था पूरा मामला?बता दें कि, विराट कोहली को एख वेस्ट हाईट वाली गेंद पर कैच आउट दे दिया गया था। गेंद का जब इम्पैक्ट बल्ले के साथ था तो गेंद वेस्ट हाईट से ऊपर थी। हालांकि, क्रीज को देखें तो गेंद उनकी वेस्ट हाईट से नीचे जा रही थी। यहां तक कि इस साल वेस्ट हाईट नो बॉल को चेक करने के लिए खिलाड़ियों की वेस्ट हाईट को भी नापा गया है। इस तरह हर्षित राणा की गेंद वेस्ट हाईट से नीचे थी और नियमों के मुताबिक विराट कोहली आउट थे, लेकिन विराट को ये स्वीकार नहीं था और वे

IPL 2024: नियमों का उल्लंघन करने पर विराट कोहली को मिली सजा, लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना
आईपीएल में रविवार को हुए केकेआर और आरसीबी मैच के दौरान विराट कोहली का विकेट चर्चा में रहा, इसके बाद क्रिकेट जगत के लोग भी दो भागों में बंटे हुए नजर आए। कोई इस विकेट को सही बता रहा है तो कई पूर्व क्रिकेटर इसे गलत बताते हुए अंपायरिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विकेट के बाद विराट कोहली ने गुस्से में अंपायर से बात की और डगआउट में जाकर बैट को पटका और इसके बाद डस्टबिन पर भी जोर से मारा। 

इन सबके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को सजा सुनाई है। दरअसल, मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। 
 
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि, विराट कोहली को एख वेस्ट हाईट वाली गेंद पर कैच आउट दे दिया गया था। गेंद का जब इम्पैक्ट बल्ले के साथ था तो गेंद वेस्ट हाईट से ऊपर थी। हालांकि, क्रीज को देखें तो गेंद उनकी वेस्ट हाईट से नीचे जा रही थी। यहां तक कि इस साल वेस्ट हाईट नो बॉल को चेक करने के लिए खिलाड़ियों की वेस्ट हाईट को भी नापा गया है। इस तरह हर्षित राणा की गेंद वेस्ट हाईट से नीचे थी और नियमों के मुताबिक विराट कोहली आउट थे, लेकिन विराट को ये स्वीकार नहीं था और वे अंपायर से भिड़ गए थे कि उनका इम्पैक्ट जब हुआ तो गेंद काफी ऊपर थी। इस पर मैदानी अंपायरों कुछ नहीं कहा था और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए बोला था। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0