IPL 2024: केकेआर के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद पंजाब के इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, यहां जानें कारण
शुक्रवार को पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सैम करन की कप्तानी में पंजाब ने केकेआर को 8 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़ दिया है। रजा ने आईपीएल छोड़ने की वजह जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलना बताई है। जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलने की वजह से रजा ने आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़ दिया है। बता दें कि, जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। जहां उसे बांग्लादेश के खिलाफ 3 मई से पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए अहम भूमिका निभाएगी। वहीं आईपीएल 2024 में सिकंदर रजा ने महज दो ही मुकाबले खेले हैं। इन दो मुकाबलों में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। इस सीजन में उन्होंने दो मुकाबलों में 21.50 की औसत से 43 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। Thank you India ????????, @IPL and @PunjabKingsIPL for having me , loved every minute of itTime for national ???????? duty now #Insha

Thank you India ????????, @IPL and @PunjabKingsIPL for having me , loved every minute of it
— Sikandar Raza (@SRazaB24) April 27, 2024
Time for national ???????? duty now #InshaAllah we will meet again soon #visitzimbabwe #visitindia #Alhamdulillah pic.twitter.com/YVkBOtp6bH
What's Your Reaction?






