IND vs PAK LIVE Score: भारत जीत के बेहद करीब, पाकिस्तान कर रहा संघर्ष

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में महज 119 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके लिए भारत का टॉप क्रम फेल रहा।  पहले विराट कोहली (4) और फिर रोहित शर्मा (13) जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम को थोड़ी मजबूती देने की कोशिश की, लेकिन बाद में अक्षर पटेल (20) भी अपना विकेट गंवा बैठे।  इसके बाद सूर्याकुमार यादव (7), शिवम दुबे (3), हार्दिक पंड्या सात रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। फिर अर्शदीप सिंह ने 3 बनाए लेकिन वो रन आउट हो गए, हालांकि, सिराज सात रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद आमिर ने दो-दो विकेट और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट अपने नाम किया। 

IND vs PAK LIVE Score: भारत जीत के बेहद करीब, पाकिस्तान कर रहा संघर्ष
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में महज 119 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके लिए भारत का टॉप क्रम फेल रहा।
 
पहले विराट कोहली (4) और फिर रोहित शर्मा (13) जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम को थोड़ी मजबूती देने की कोशिश की, लेकिन बाद में अक्षर पटेल (20) भी अपना विकेट गंवा बैठे।  इसके बाद सूर्याकुमार यादव (7), शिवम दुबे (3), हार्दिक पंड्या सात रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। फिर अर्शदीप सिंह ने 3 बनाए लेकिन वो रन आउट हो गए, हालांकि, सिराज सात रन बनाकर नाबाद लौटे। 

वहीं पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद आमिर ने दो-दो विकेट और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट अपने नाम किया। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0