IND vs ENG: धर्मशाला में 100वां टेस्ट खेलेंगे R Ashwin कहा- 'मेरे बच्चे ज्यादा उत्साहित हैं'

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है। वहीं ये मुकाबला भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए अहम होगा। दरअसल, अश्विन इस मैदान पर उतरते ही अपने करियर के 100 टेस्ट मैच पूरे कर लेंगे। गेंदबाज ने इस बारे में बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि ये सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी काफी अहमियत रखता है। स्पिनर ने अपने यहां तक के सफर में उनके परिवार की भूमिका के बारे में बताया और कहा कि उनसे ज्यादा उत्साहित उनके बच्चे हैं। साथ ही अपने पिता को लेकर भी उन्होंने भावुक करने वाला बयान दिया है। अश्विन ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 100वां टेस्ट मेरे लिए काफी मायने रखता है। लेकिन ये मेरे पिता, मां, पत्नी और यहां तक कि मेरे बच्चों के लिए भी ज्यादा मायने रखता है। मेरे बच्चे टेस्ट को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं। अश्विन घरेलू मैदान पर भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने निचले क्रम में कुछ अहम रन बनाने के अलावा ढेरों विकेट भी चटकाए हैं। अश्विन ने इस बीच अपने पिता की अहम भूमिका का

IND vs ENG: धर्मशाला में 100वां टेस्ट खेलेंगे R Ashwin कहा- 'मेरे बच्चे ज्यादा उत्साहित हैं'
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है। वहीं ये मुकाबला भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए अहम होगा। दरअसल, अश्विन इस मैदान पर उतरते ही अपने करियर के 100 टेस्ट मैच पूरे कर लेंगे। गेंदबाज ने इस बारे में बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि ये सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी काफी अहमियत रखता है। 

स्पिनर ने अपने यहां तक के सफर में उनके परिवार की भूमिका के बारे में बताया और कहा कि उनसे ज्यादा उत्साहित उनके बच्चे हैं। साथ ही अपने पिता को लेकर भी उन्होंने भावुक करने वाला बयान दिया है। 

अश्विन ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 100वां टेस्ट मेरे लिए काफी मायने रखता है। लेकिन ये मेरे पिता, मां, पत्नी और यहां तक कि मेरे बच्चों के लिए भी ज्यादा मायने रखता है। मेरे बच्चे टेस्ट को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं। 

अश्विन घरेलू मैदान पर भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने निचले क्रम में कुछ अहम रन बनाने के अलावा ढेरों विकेट भी चटकाए हैं। अश्विन ने इस बीच अपने पिता की अहम भूमिका का जिक्र किया है। 

अश्विन ने कहा कि एक खिलाड़ी की जर्नी के दौरान परिवार को बहुत कुछ सहन करना पड़ता है। मेरे पिता अभी भी 40 कॉलों का उत्तर देते हैं कि उनके बेटे ने खेल के दौरान क्या किया। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0