IND vs ENG: ओली पोप के आउट होने में ध्रुव जुरेल का बड़ा योगदान, एमएस धोनी से हो रही तुलना, फैंस का रिएक्श वायरल
धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन लंच ब्रेक से ठीक पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। ओली पोप जिस तरह से आउट हुए, उसको लेकर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। दरअसल, ओली पोप क्रीज से काफी ज्यादा आगे निकल गए थे और ध्रुव जुरेल ने उन्हें आसानी से स्टंप आउट कर दिया। ओली पोप 24 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से इंग्लैंड ने 100 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। लंच ब्रेक से पहले दोनों विकेट कुलदीप यादव के ही खाते में गए। दरअसल, जिस गेंद पर पोप आउट हुए, उससे ठीक पहले विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कहा था आगे बढ़ेगा, आगे बढ़ेगा और अगली गेंद पर कुछ ऐसा ही हुआ। इस तरह से इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। पोप जिस तरह क्रीज से काफी आगे निकल गए थे, उसको लेकर उनका मजाक उड़ना भी लाजमी है। किसी ने कहा कि उन्हें लंच की जल्दी थी, तो किसी ने कहा कि उनको मनाली जाने का मन है। Ollie Pope left for Lunch early. pic.twitter.com/wedoVoslBX— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2024 Dhruv Jurel to Kuldeep:B

Ollie Pope left for Lunch early. pic.twitter.com/wedoVoslBX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2024
Dhruv Jurel to Kuldeep:Badhega Ye aage, Badhega aage (He will step out)..!!
— Ajmul Cap (@AjmulCap2) March 7, 2024
Next ball- Moye Moye ????Ollie Pope#INDvENG #INDvsENGTest #Danushpic.twitter.com/BA5sEO1bpB
वहीं भारत ने पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त बना चुका है। वहीं इंग्लैंड लाज बचाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना चाहेगा। इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की ओर से प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए गए हैं। रजत पाटीदार फिट नहीं हैं और उनकी जगह देवदत्त पड्डीकल को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से आराम दिया गया था और उनकी वापसी के बाद आकाशदीप को प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया गया है।Ollie Pope taking stroll towards Manali it seems ???????????????? pic.twitter.com/Jf86g7a8Op
— Politics N Cricket ???? ???????????????????????????????????????? ???????? (@rs_3702) March 7, 2024
What's Your Reaction?






