Election Results Updates: दोनों पार्टियां जीत के प्रति आश्वस्त, बीजेपी दफ्तर में पूड़ी-मिठाई, कांग्रेस के यहां छोले भटूरे
मतगणना शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के प्रति आश्वस्त होकर अपने-अपने पार्टी कार्यालयों में जश्न मनाना शुरू कर दिया है। चुनाव में बीजेपी की जीत की उम्मीद में दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में भारी मात्रा में पूड़ी और लड्डू बनाए जा रहे थे। कांग्रेस मुख्यालय में भी उत्सव का माहौल देखा गया, जहां छोले भटूरे तैयार किए जा रहे थे। लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूड़ी और मिठाइयां बनाई जा रही है।इसे भी पढ़ें: Election Result Memes LIVE: काउंटिंग की शुरुआत के साथ फाइनल वोट टैली का इंतजार, सोशल मीडिया पर होने वाली है मीम्स की बारिशदेश में अधिकांश एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव में पार्टी की भारी जीत की भविष्यवाणी के बाद भाजपा आत्मविश्वास से भरी हुई है। विपक्षी इंडिया गुट ने एग्ज़िट पोल द्वारा बताए गए संभावित आंकड़ों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और तर्क दिया कि आधिकारिक नतीजे उनके पक्ष में होंगे। लोकसभा चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को हुए थे। ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भ

इसे भी पढ़ें: Election Result Memes LIVE: काउंटिंग की शुरुआत के साथ फाइनल वोट टैली का इंतजार, सोशल मीडिया पर होने वाली है मीम्स की बारिश
#WATCH | Poori and sweets being prepared at the BJP headquarters in Delhi ahead of the Lok Sabha election results .
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Vote counting for #LokSabhaElections to begin at 8 am. pic.twitter.com/XkrSIua7uF
What's Your Reaction?






