Delhi में BJP ने किया क्लीन स्वीप, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी

दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद खंडेलवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की बदौलत वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई भी फॉर्मूला दिल्ली की जनता पर काम नहीं किया। इसलिए बीजेपी ने सभी सातों सीट पर प्रचंड जीत हासिल की है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की जनता को बधाई भी दी। बीजेपी की सीटों में हुई गिरावट को लेकर सांसद ने दावा किया कि देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। पार्टी अपने विकास कार्यों की बदौलत लोगों का समर्थन दोबारा पाने का प्रयास करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कुछ समय बाद दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है।

Delhi में BJP ने किया क्लीन स्वीप, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी
दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद खंडेलवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की बदौलत वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई भी फॉर्मूला दिल्ली की जनता पर काम नहीं किया। इसलिए बीजेपी ने सभी सातों सीट पर प्रचंड जीत हासिल की है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की जनता को बधाई भी दी। 

बीजेपी की सीटों में हुई गिरावट को लेकर सांसद ने दावा किया कि देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। पार्टी अपने विकास कार्यों की बदौलत लोगों का समर्थन दोबारा पाने का प्रयास करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कुछ समय बाद दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0