Delhi Politics । भाजपा रच रही Kejriwal की हत्या की साजिश? Saurabh Bharadwaj ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इन सब के बीच रविवार को आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना और तिहाड़ प्रशासन के खिलाफ बड़ा खुलासा किया। दिल्ली सरकार के मंत्री और आप के नेता सौरव भरद्वाज ने रविवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने गंभीर दावा करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार तिहाड़ जेल में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है।आप के नेता सौरव भारद्वाज ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल की शुगर लगातार बढ़ रही है। उन्हें इंसुलिन (Insulin) की सख़्त जरूरत है। केजरीवाल जेल प्रशासन से इंसुलिन देने और अपने डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बात करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार, जेल प्रशासन और ED ना ही इंसुलिन दे रहे हैं और ना ही डॉक्टर से बात करने दे रहे हैं।'भारद्वाज ने सबूत पेश के तौर पर एक तिहाड़ जेल के डीजी का पत्र दिखाया और कहा, 'अब तक जेल प्रशासन कह रहा था कि इनके पास सब कुछ उपलब्ध है। डायबिटीज़ स्पेशलिस्ट डॉक्टर है। अब जेल के DG ने कल

???? बड़ा खुलासा????
— AAP (@AamAadmiParty) April 21, 2024
अब तक जेल प्रशासन कह रहा था कि इनके पास सब कुछ उपलब्ध है। डायबिटीज़ स्पेशलिस्ट डॉक्टर है। अब जेल के DG ने कल ही AIIMS को पत्र लिखकर कहा है कि हमें एक डायबिटीज़ स्पेशलिस्ट डॉक्टर दे दीजिए।@ArvindKejriwal जी पिछले 20 दिनों से जेल में हैं तो अब तक उन्हें जेल का… pic.twitter.com/us7F4UZBV0
इसे भी पढ़ें: Bangalore South में BJP का गढ़ बचा लेंगे Tejasvi Surya या Congress की Sowmya Reddy इस बार मारेंगी बाजी?
भाजपा की केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल जी की हत्या करने की साज़िश रच रही है
— AAP (@AamAadmiParty) April 21, 2024
नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार चाहती है कि @ArvindKejriwal जी की शुगर बढ़ी रहे। उन्हें Insulin ना दी जाए।
भाजपा की केंद्र सरकार चाहती है कि शुगर बढ़ने से उनकी किडनी, लीवर, हार्ट और आंखें ख़राब हो जाएं और… pic.twitter.com/oGZKDL9aIS
What's Your Reaction?






