Delhi Politics । इस्तीफा देने का ऐलान कर बुरे फंसे Kejriwal, कांग्रेस-बीजेपी ने लगा दी क्लास, AAP ने किया बचाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक बड़ी ऐलान करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने 'आप' के पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से दो दिन बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली में इसी साल चुनाव करवाने की भी मांग की। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गयी है। आम आदमी पार्टी जहां केजरीवाल के फैसले का समर्थन करती नजर आ रही हैं। वहीं कांग्रेस और भाजपा ने 'दो दिन बाद इस्तीफा' देने के फैसले पर केजरीवाल को घेरा है।केजरीवाल की घोषणा के समर्थन में क्या बोले राघव चड्ढा?आप के सांसद राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री जी अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं। अब यह दिल्ली की जनता के हाथ में है कि वह ईमानदार हैं या नहीं।' उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगे थे और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर मैंने काम नहीं

#WATCH AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "...मुख्यमंत्री जी अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं। अब यह दिल्ली की जनता के हाथ में है कि वह ईमानदार हैं या नहीं। अरविंद केजरीवाल ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगे थे और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर मैंने काम… pic.twitter.com/SeX6DezIox
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
इसे भी पढ़ें: अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं Arvind Kejriwal, दो दिन बाद Delhi CM पद से इस्तीफा देने की घोषणा की, जनता पर छोड़ा फैसला
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from the CM position after 2 days' statement, Congress leader Sandeep Dikshit says, "There is no question of becoming the CM again. We have been saying this for a long time that he should resign as the CM... This is a… pic.twitter.com/zn0bgXMryd
— ANI (@ANI) September 15, 2024
इसे भी पढ़ें: खराब मौसम की वजह से Tatanagar नहीं पहुंच सकें PM Modi, रांची से वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from the CM position after 2 days' statement, BJP leader Manjinder Singh Sirsa says, "Arvind Kejriwal has announced that he will resign after two days and become the CM again when he gets a verdict from the… pic.twitter.com/U4Hy7j0Y4J
— ANI (@ANI) September 15, 2024
What's Your Reaction?






