Delhi Hospital Fire । सात नवजात बच्चों की मौत, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज, केजरीवाल-भारद्वाज ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में सात नवजात बच्चों की जान चली गयी है। पूर्वी दिल्ली के इस घटनास्थल से बचाए गए अन्य बच्चों को दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल रात 11:32 बजे हमें कॉल मिली कि एक बेबी केयर सेंटर में आग लगी है। हमने शुरू में ही 7 फायर टेंडर भेजे थे। 12 बच्चों को हमने निकाला। बाद में पता लगा कि 6 बच्चों की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि वहां ऑक्सीजन के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिस कारण आग बढ़ गई और बगल के घर में भी चली गई थी। वहां करीब 6 ब्लास्ट हुए हैं, जिससे हमारे फायर फाइटर को भी खतरा था। हमने 2 टीम बनाई जिसमें से एक ने बच्चों को निकाला और दूसरी टीम ने फायर फाइटिंग की। #WATCH दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "कल रात 11:32 बजे हमें कॉल मिली कि एक बेबी केयर सेंटर में आग लगी है। हमने शुरू में ही 7 फायर टेंडर भेजे थे। 12 बच्चों को हमने निकाला। बाद में पता लगा कि 6 बच्चों की मृत्यु

#WATCH दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "कल रात 11:32 बजे हमें कॉल मिली कि एक बेबी केयर सेंटर में आग लगी है। हमने शुरू में ही 7 फायर टेंडर भेजे थे। 12 बच्चों को हमने निकाला। बाद में पता लगा कि 6 बच्चों की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि वहां ऑक्सीजन के सिलेंडर… https://t.co/bJ5dPllZRQ pic.twitter.com/uQlcvaIzlg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
इसे भी पढ़ें: Rajkot Game Zone Fire । शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए के नमूने एकत्र, एसआईटी ने बैठक के साथ शुरू की जांच
इसे भी पढ़ें: Cyclone Remal Updates । गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ रेमल, देर रात तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की संभावना
#WATCH दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "नवजात शिशुओं में से 12 को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से 6 की दम घुटने से मृत्यु हो गई, एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है। मैंने स्वास्थ्य… pic.twitter.com/vQ0sA6C8wn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
What's Your Reaction?






