Bhojpur Police ने दो देसी राइफल सहित चार हथियार बरामद किया, एक अपराधी गिरफ्तार
बिहार के भोजपुर ज़िले में पुलिस ने छपामारी कर दो देसी राइफल, एक कारबाईन, एक देसी पिस्तौल एवं आठ कारतूस बरामद करते हुए एक अपराधी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने शनिवार को बताया कि गिरफ़्तार अपराधी चौरी थाना अंतर्गत कोलडीहरी गांव निवासी पूर्णवासी यादव के पास से एक देसी रायफल, एक कारबाईन तथा तीन कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्णवासी यादव की निशानदेही पर इमादपुर थाना थाना अंतर्गत राजपुर गांव निवासी पिंटू यादव के गौशाला से एक देसी रायफल एवं एक देसी कट्टा तथा पांच कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार पिंटू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।

बिहार के भोजपुर ज़िले में पुलिस ने छपामारी कर दो देसी राइफल, एक कारबाईन, एक देसी पिस्तौल एवं आठ कारतूस बरामद करते हुए एक अपराधी को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने शनिवार को बताया कि गिरफ़्तार अपराधी चौरी थाना अंतर्गत कोलडीहरी गांव निवासी पूर्णवासी यादव के पास से एक देसी रायफल, एक कारबाईन तथा तीन कारतूस बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पूर्णवासी यादव की निशानदेही पर इमादपुर थाना थाना अंतर्गत राजपुर गांव निवासी पिंटू यादव के गौशाला से एक देसी रायफल एवं एक देसी कट्टा तथा पांच कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार पिंटू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।
What's Your Reaction?






