Bhadohi में छह तस्कर गिरफ्तार, 72 किलोग्राम गांजा बरामद

भदोही जिले की गोपीगंज थानाक्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक कथित तस्कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 72 किलोग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत 22 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस की एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्‍यायन ने बताया कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर जिले की गोपीगंज थाना पुलिस और ‘स्वाट’ टीम ने दो लक्ज़री कार रोक कर उनकी तलाशी ली जिनमें चार बोरी में कुल 72 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। उन्‍होंने कहा कि बरामद गांजे की कीमत 22 लाख रुपये और दो लक्ज़री कारों की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अवैध गांजा तस्करों की पहचान विवेक त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, शैलेश शंकर, विवेक सिंह (सभी वाराणसी निवासी) और अभिषेक सिंह तथा विनय तिवारी (जौनपुर) के रूप में हुई है। कात्यायन ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे लोग उड़ीसा के जंगलों से अवैध गांजा सस्ते दाम पर खरीद कर महंगे दाम पर वाराणसी समेत आस पास के कई जिलों में बेचते है। उन्‍होंने कहा कि विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज

Bhadohi में छह तस्कर गिरफ्तार, 72 किलोग्राम गांजा बरामद

भदोही जिले की गोपीगंज थानाक्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक कथित तस्कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 72 किलोग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत 22 लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस की एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्‍यायन ने बताया कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर जिले की गोपीगंज थाना पुलिस और ‘स्वाट’ टीम ने दो लक्ज़री कार रोक कर उनकी तलाशी ली जिनमें चार बोरी में कुल 72 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। उन्‍होंने कहा कि बरामद गांजे की कीमत 22 लाख रुपये और दो लक्ज़री कारों की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अवैध गांजा तस्करों की पहचान विवेक त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, शैलेश शंकर, विवेक सिंह (सभी वाराणसी निवासी) और अभिषेक सिंह तथा विनय तिवारी (जौनपुर) के रूप में हुई है।

कात्यायन ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे लोग उड़ीसा के जंगलों से अवैध गांजा सस्ते दाम पर खरीद कर महंगे दाम पर वाराणसी समेत आस पास के कई जिलों में बेचते है। उन्‍होंने कहा कि विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0