BBL मैच के दौरान अचानक बदल गया माहौल, लड़के ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज- Video
मंगलवार को हुए मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच के दौरान स्टेडियम का माहौल बदल गया। दरअसल, इस मैच के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठे एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, टेलीकास्ट चैनल 7 के होस्ट लड़के के पास पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने लाइव टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने बैठकर उन्हें प्रपोज किया। इस सब को देखकर लड़की काफी हैरान रह गई थी। ये पूरा वाक्या मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मैच देखने आया था। टीवी पर आते ही वह पहले कुर्सी से उठकर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटने के बल बैठ गया। फिर जेब से अंगूठी निकाली और प्रपोज किया। इस दौरान लड़की अंगूठी देखकर हैरान रह गई, हालांकि, वह खुश भी थी। जिसके बाद लड़की ने लड़के को हां बोला। What better place to propose than the @MCG? ????Congratulations to this lovely couple ????#BBL13 pic.twitter.com/1pANUOXmu3— 7Cricket (@7Cricket) January 2, 2024 फिलहाल, मैच की बात करें तो, मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8

फिलहाल, मैच की बात करें तो, मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 विकेट से मात दी। स्टार्स ने 98 रन का लक्ष्य 12 ओवर में चेज कर लिया।What better place to propose than the @MCG? ????
— 7Cricket (@7Cricket) January 2, 2024
Congratulations to this lovely couple ????#BBL13 pic.twitter.com/1pANUOXmu3
What's Your Reaction?






