Bareilly में पति की मौत के दो दिन बाद पत्नी ने आत्महत्या की

बरेली जिले के प्रेम नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत के दो दिन उसकी पत्नी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशुतोष रघुवंशी ने परिजनों के हवाले से बताया कि थाना क्षेत्र के विष्‍णुपुरी कॉलोनी निवासी सागर मदान (28) की दो दिन पहले हृदय गति रुकने से मौत हो गयी थी। एसएचओ ने कहा कि पति की मौत का सदमा उसकी पत्नी हिना मदान (26) बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने शुक्रवार रात को फांसा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी मृतक के चाचा अशोक मदान ने बताया कि सागर मदान की शादी सात साल पहले हिना मदान से हुई थी और दोनों ने प्रेम विवाह किया था। हालांकि सागर और हिना के कोई संतान नहीं थी।

Bareilly में पति की मौत के दो दिन बाद पत्नी ने आत्महत्या की

बरेली जिले के प्रेम नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत के दो दिन उसकी पत्नी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशुतोष रघुवंशी ने परिजनों के हवाले से बताया कि थाना क्षेत्र के विष्‍णुपुरी कॉलोनी निवासी सागर मदान (28) की दो दिन पहले हृदय गति रुकने से मौत हो गयी थी।

एसएचओ ने कहा कि पति की मौत का सदमा उसकी पत्नी हिना मदान (26) बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने शुक्रवार रात को फांसा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी मृतक के चाचा अशोक मदान ने बताया कि सागर मदान की शादी सात साल पहले हिना मदान से हुई थी और दोनों ने प्रेम विवाह किया था। हालांकि सागर और हिना के कोई संतान नहीं थी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0