August के अपने स्ट्रीमिंग कैलेंडर में मार्क कर लें ये तारीखें, रिलीज होने जा रही हैं हॉलीवुड की मशहूर सीरीज

अगस्त का महीना अपने साथ हॉलीवुड की उन बेहतरीन सीरीज को लेकर आ रहा है, जिनका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। जुलाई में ओटीटी पर बॉलीवुड सीरीज का राज था, लेकिन इस महीने हॉलीवुड की कई नामी सीरीज अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं। इन बेहतरीन सीरीज में द अम्ब्रेला एकेडमी, एमिली इन पेरिस और द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स का नाम शामिल है। बड़े लंबे समय से दर्शकों को इन सीरीज के नए सीजन का इंतजार था। इनके अलावा भी कई सीरीज हैं, जिनका दर्शक इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वो इस महीने रिलीज नहीं हो रही है। अगस्त में रिलीज हो रही सीरीज के नए सीजन के बारे में जानते हैं।द अम्ब्रेला एकेडमी- 8 अगस्त को नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज 'द अम्ब्रेला एकेडमी' का चौथा सीजन रिलीज होने वाला है। ये सीजन सीरीज का आखिरी सीजन है, जो कहानी को अंतिम मुकाम पर पहुंचाएगा। पिछले सीजन में हरग्रीव्स भाई-बहनों ने अपने पिता रेजिनाल्ड की वजह से अपनी शक्तियां खो दी थी। इस सीजन में दर्शक ये देखेंगे कि वह कैसे अपनी इन शक्तियों को वापस पाते हैं। View this post on Instagram A post shared by The Umbrella Academy (@umbr

August के अपने स्ट्रीमिंग कैलेंडर में मार्क कर लें ये तारीखें, रिलीज होने जा रही हैं हॉलीवुड की मशहूर सीरीज
अगस्त का महीना अपने साथ हॉलीवुड की उन बेहतरीन सीरीज को लेकर आ रहा है, जिनका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। जुलाई में ओटीटी पर बॉलीवुड सीरीज का राज था, लेकिन इस महीने हॉलीवुड की कई नामी सीरीज अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं। इन बेहतरीन सीरीज में द अम्ब्रेला एकेडमी, एमिली इन पेरिस और द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स का नाम शामिल है। बड़े लंबे समय से दर्शकों को इन सीरीज के नए सीजन का इंतजार था। इनके अलावा भी कई सीरीज हैं, जिनका दर्शक इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वो इस महीने रिलीज नहीं हो रही है। अगस्त में रिलीज हो रही सीरीज के नए सीजन के बारे में जानते हैं।

द अम्ब्रेला एकेडमी- 8 अगस्त को नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज 'द अम्ब्रेला एकेडमी' का चौथा सीजन रिलीज होने वाला है। ये सीजन सीरीज का आखिरी सीजन है, जो कहानी को अंतिम मुकाम पर पहुंचाएगा। पिछले सीजन में हरग्रीव्स भाई-बहनों ने अपने पिता रेजिनाल्ड की वजह से अपनी शक्तियां खो दी थी। इस सीजन में दर्शक ये देखेंगे कि वह कैसे अपनी इन शक्तियों को वापस पाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Offset से अलग होने की घोषणा के बाद Cardi B ने फैंस को दिया सरप्राइज, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीरें


एमिली इन पेरिस-  नेटफ्लिक्स की ये सीरीज दुनियाभर में चर्चित है और इस 15 अगस्त को इसके चौथे सीजन का पहला भाग रिलीज किया जा रहा है। इस सीजन में दर्शक एमिली को बहुत कुछ करता देखने वाले हैं। वो इस सीजन में सिंगल पुरुषों से आगे बढ़ना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ अल्फी के साथ ब्रेकअप सार्वजनिक होने के बाद एमिली को अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन में संतुलन बनाते देखा जायेगा। सीज़न का दूसरा पार्ट सितंबर में रिलीज होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Netflix का डबल धमाका, Squid Game के दूसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा, तीसरे को लेकर भी दिया बड़ा अपडेट


द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ़ पावर- प्राइम वीडियो की इस सीरीज के दूसरे सीजन को देखने के लिए दर्शकों को महीने के अंत का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ये 29 अगस्त को रिलीज होगा। इस सीजन में दर्शक जाने वाले चेहरों को सौरन के खिलाफ लड़ते देखने वाले हैं, जो पृथ्वी पर कब्जा करने की ओर बढ़ रहा है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0