नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की यह आश्चर्यजनक है की जो मंत्री आतिशी भाजपा पर विवादित ब्यान देतीं हैं और चेतावनी के बावजूद माफी नही मांगती वह चुनाव आयोग से ना सिर्फ अपनी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की आपेक्षा करती है बल्कि चुनाव आयोग पर परोक्ष रूप से पक्षपात का आरोप भी लगा देती हैं।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि आज आतिशी का यह कहना की जब चुनाव आयोग 6 दिन में भी हमारी पोस्टरों की शिकायत पर कार्रवाई नही कर रहा तो गम्भीर मामलों में क्या करेगा सीधे तौर पर चुनाव आयोग पर उंगली उठाना एवं संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है।
कपूर ने ने कहा है की सुआतिशी चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई चाहती हैं पर अपने शब्दों से भाजपा का अपमान करने पर मिले मानहानि नोटिस पर 2 दिन बाद भी चुप्पी साधे बैठी हैं।