Animal की सफलता के बाद Sandeep Reddy Vanga ने तिरुपति मंदिर में चढ़ाए अपने बाल, गंजे लुक ने इंटरनेट को चौंकाया | Video
फिल्म एनिमल रिलीज होने के बाद से ही इसके एक्टर और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा चर्चा में हैं। कुछ ने फिल्म की तारीफ की तो कुछ इसकी कहानी को महिला विरोधी बताते नजर आए। लेकिन इस फिल्म ने कमाई के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपना सिर मुंडवा लिया है और अपने बाल तिरूपति बालाजी मंदिर में चढ़ा दिए हैं। बता दें, तिरुमाला मंदिर में बाल दान करने की प्रथा सालों से चली आ रही है। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति ऐसा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा इसके पीछे एक पौराणिक कहानी भी बताई जाती है। इसे भी पढ़ें: YRF Spy Universe में शामिल हो गयी है Alia Bhatt, सीईओ Akshaye Widhani ने आने वाली फिल्म की कर दी पुष्टीसंदीप रेड्डी वांगा ने अपना सिर मुंडवा लियाइंटरनेट पर संदीप रेड्डी वांगा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंदिर परिसर में खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनका लुक पहले से काफी अलग नजर आ रहा है। सिर के बालों के साथ-साथ उन्होंने अपनी दाढ़ी और मूंछें भी शेव कर ली हैं। विवादास्पद निर्देशक ने तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को अपने बाल अर्प

इसे भी पढ़ें: YRF Spy Universe में शामिल हो गयी है Alia Bhatt, सीईओ Akshaye Widhani ने आने वाली फिल्म की कर दी पुष्टी
इसे भी पढ़ें: प्री-वेडिंग सेरेमनी में Radhika Merchant का घूंघट 'असली सोने के धागों' से बनाया गया था, एक आउटफिट को बनाने में छह महीने लगे
VIDEO | Film director Sandeep Reddy Vanga visits Tirumala Temple in Tirupati, Andhra Pradesh. pic.twitter.com/5H513wzwci
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
What's Your Reaction?






