Amarnath Yatra 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, यहां जानें अमरनाथ यात्रा के बारे में सबकुछ
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ, जो इस साल की तीर्थयात्रा की शुरुआत का संकेत है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को जम्मू स्थित अमरनाथ यात्रा बेस कैंप से रवाना किया।अमरनाथ यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है, इसलिए उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, खासकर श्री अमरनाथ जी यात्रा के पहले बेस कैंप टिकरी के मंथल इलाके में काली माता मंदिर के पास। जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास में 2,000 से अधिक तीर्थयात्री पहले ही पहुंच चुके हैं, जहां से वे सुरक्षा काफिले में उत्तरी कश्मीर के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में स्थित आधार शिविरों के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालटाल के दो आधार शिविरों की यात्रा करने वाले पहले जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं को 3,000 से अधिक टोकन वितरित किए गए हैं। इसे भी पढ़ें: दुबला-पतला शरीर में चढ़ेगा मांस, इन हरे पत्तों को खाकर आपको मिलेगा दूध से 10 गु

इसे भी पढ़ें: दुबला-पतला शरीर में चढ़ेगा मांस, इन हरे पत्तों को खाकर आपको मिलेगा दूध से 10 गुना ज्यादा प्रोटीन
इसे भी पढ़ें: By-elections UP Assembly: अयोध्या से समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद के बेटे को दे सकती है टिकट
अमरनाथ की यात्रा आज से हो रही है शुरू, जम्मू कैंप से आज पहलगाम और बालटाल के लिए पहला जत्था हो रहा रवाना
#JammuandKashmir: LG Manoj Sinha flags off the first batch of Amarnath Yatra pilgrims from the Bhagwati Nagar base camp.#AmarnathYatra | @OfficeOfLGJandK pic.twitter.com/dP1bDQvZ5Q
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 28, 2024
What's Your Reaction?






