Akshay Kumar की Housefull 5 में 'बंटी' की एंट्री, फिल्म में डबल करेंगे कॉमेडी का डोज | Deets Inside
अक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 काफी समय से चर्चा में है। पिछले साल मेकर्स ने एक पोस्टर के साथ फिल्म की घोषणा भी की थी। वहीं कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अक्षय जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे। अब हाउसफुल 5 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म की कास्ट में अभिषेक बच्चन शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि अभिषेक हाउसफुल 3 में भी नजर आए थे। इसे भी पढ़ें: Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभवहाउसफुल 5 में बंटी की वापसीअक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में एक्टर अभिषेक बच्चन की एंट्री हो गई है, जिसका खुलासा खुद मेकर्स ने किया है। साजिद नाडियाडवाला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''मैं अभिषेक को हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापस लाकर खुश हूं। उनका समर्पण, कॉमिक टाइमिंग और ईमानदारी हमारी फिल्म को ऊपर उठाएगी।'' दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन ने कहा कि हाउसफुल उनकी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है। अभिनेता ने कहा "वापस आकर ऐसा

इसे भी पढ़ें: Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभव
इसे भी पढ़ें: The Family Man 3 | 'द फैमिली मैन 3' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी ने शुरू की शूटिंग
We’re pleased to announce @juniorbachchan joining the Housefull fam once again, we're happy to have you back♥️#SajidNadiadwala’s #Housefull5
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) May 6, 2024
Directed by @Tarunmansukhani @akshaykumar @Riteishd @WardaNadiadwala pic.twitter.com/Q8mFPUMbI8
What's Your Reaction?






