32 संगठनों के 320 प्रतिनिधि, लोकसभा चुनाव में जो हुआ, फिर न हो, RSS की 3 दिवसीय समन्वय बैठक में बनेगा नया प्लान
केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वैचारिक मातृशक्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का तीन दिवसीय प्रमुख सम्मेलन शनिवार को केरल के पलक्कड़ में शुरू हुआ। आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील अंबेकर के अनुसार, 2024 अखिल भारतीय समन्वय बैठक आरएसएस से जुड़े कई संगठनों की बैठक है, न कि संघ की कार्यकारी बैठक है। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसे भी पढ़ें: पहले किसान, फिर आरक्षण पर बयान, बीजेपी के सब्र की परीक्षा, कंगना को मिलेगी अब संघ से शिक्षा?32 संगठन देशभर में कार्य कर रहे संघ पिछले 99 सालों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय है। संघ की शुरुआत शाखाओं से हुई, और इन शाखाओं के नेटवर्क से जुड़े कई स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जो संघ से प्रेरणा लेते है। संघ की प्रेरणा से कई संगठन बने, और वर्तमान में 32 संगठन देशभर में कार्य कर रहे हैं। इन सभी 32 संगठनों को इस समन्वय बैठक में आमंत्रित किया गया है। बैठक में कुल 320 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। नैशनल सिक्योरिट

इसे भी पढ़ें: पहले किसान, फिर आरक्षण पर बयान, बीजेपी के सब्र की परीक्षा, कंगना को मिलेगी अब संघ से शिक्षा?
इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा Z प्लस से बढाकर ASL हुई, मोदी-शाह की भी ऐसी ही है सिक्योरिटी
#WATCH | Three-day Akhil Bharatiya Samanvay Baithak of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) begins in Palakkad, Kerala. RSS chief Mohan Bhagwat, RSS Sarkaryavah Dattatreya Hosabale, BJP chief JP Nadda and others take part in the event.
— ANI (@ANI) August 31, 2024
(Video: RSS) pic.twitter.com/jeczvHhySR
What's Your Reaction?






