मैं जेल में हूं, इसके चलते लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए... Arvind Kejriwal को सताई दिल्ली की जनता की फिक्र, Atishi को दिए ये निर्देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहते हुए सरकार चलाने के तहत अपना पहला निर्देश जारी किया है। आम आदमी पार्टी सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल के निर्देशों की घोषणा की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने ईडी कस्टडी में होते हुए, बतौर जल मंत्री मेरे लिये निर्देश भेजे हैं। जब मैंने यह निर्देश पढ़े तो मेरी आँखों में आँसू आ गए। मैंने सोचा कि यह इंसान किस मिट्टी के बने है, जो इतनी विपरीत परिस्थिति में अपने बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे है।' इसे भी पढ़ें: चार सपा विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली, रास चुनाव में भाजपा के पक्ष में की थी ‘क्रॉस-वोटिंग’आतिशी ने बताया, 'अरविंद केजरीवाल के आदेशों में कहा है कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफ़ी समस्या हो रही है इसको लेकर मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं जेल में हूं इसके चलते लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। जहां पानी की कमी है वहां पर उचित संख्या में टैंकरों क

इसे भी पढ़ें: चार सपा विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली, रास चुनाव में भाजपा के पक्ष में की थी ‘क्रॉस-वोटिंग’
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने लिखित नोट के जरिए दिया आदेश
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2024
मुख्यमंत्री जी ने अपने आदेश में कहा-
????मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफ़ी समस्या हो रही है इसको लेकर मैं चिंतित हूं
????क्योंकि मैं जेल में हूं इसके चलते लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी… pic.twitter.com/1D68eR5mWt
इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने ईडी की हिरासत में रहते हुए दिया पहला आदेश, जल संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा
What's Your Reaction?






