फैन के साथ लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद हारिस रऊफ ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान टीम बाहर हो चुकी है। इस बीच टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैन के साथ लड़ाई करते दिख रहे हैं। वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब हारिस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तान क्रिकेट अक्सर किसी न किसी कारण चर्चाओं में रहती है। हाल ही में टीम में गुटबजी की खबरें आई थीं।दरअसल, हारिस रऊफ अपनी वाइफ के साथ सैर पर निकले थे, इस दौरान उनकी एक फैन से जबर्दस्त बहस हो गई। इस मुद्दे पर हारिस ने चुप्पी तोड़ दी है। हारिस ने X पर लिखा कि, मैंने तय किया था कि मैं इसको सोशल मीडिया पर लेकर नहीं आऊंगा, लेकिन जब ये वीडियो लीक हो गया है, मुझे लगता है कि इस पर बात करना बहुत जरूरी है। एक पब्लिक फिगर होने के नाते, हम हर तरफ के फीडबैक लेने के लिए तैयार रहते हैं। पब्लिक हमें सपोर्ट कर सकती है और हमारी आलोचना भी कर सकती है। लेकिन अगर बात मेरे मां-बाप और मेरे परिवार की होगी तो मैं उसके हिसाब से जवाब देने से कतराऊंगा नहीं। ये जरूरी है कि आप लोगों के लिए और उनके परिवार के लिए इज्जत दिखाएं, चाहें वे किसी भी प्रोफेशन से क्यों ना हो

— Haris Rauf (@HarisRauf14) June 18, 2024
I've seen a video circulating online about Harry @HarisRauf14 and I urge all my dearest cricket fans to remember that criticism can be constructive without being hurtful. Let's keep the debate respectful and considerate of the players’ families. Let's promote love, peace and…
— Hassan Ali ???????? (@RealHa55an) June 18, 2024
What's Your Reaction?






