कृष्ण चैरिटेबल फाऊंडेशन की ओर से आयोजित वैदिक गौरव रत्न सम्मान समारोह में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को वैदिक गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
कृष्ण चैरिटेबल फाऊंडेशन की ओर से जयपुर के सिरसी रोड स्थित झारखंड पैलेस एंड रिसोर्ट में रविवार को एक दिवसीय वैदिक गौरव रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अरुण बंसल, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रमुख आचार्य शुभेश शर्मन, आयोजक राजेश वशिष्ठ और अन्नपूर्णा सोनी ने वैदिक, सनातन, धर्म संस्कृति और ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को वैदिक गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि कुंडली में अगर चंद्रमा कमजोर होता है तो आदमी फ्लैक्सिबल होता है और लोगों के अनुरूप खुद को बदल देता है। समय आने पर कभी भी पाला बदल सकता है अपने विचार बदल सकता है। लेकिन जिनकी कुंडली में सूर्य और मंगल मजबूत होते हैं उनको जो कार्य करना होता है वह कार्य अवश्य करके रहते हैं इसके लिए चाहे उनको कोई भी कीमत चुकानी पड़े। ज्योतिष में सूर्य और मंगल ऊर्जा साहस और प्रसिद्धि के प्रतीक माने जाते हैं। नाइन लेने की क्षमता यह दोनों ग्रह प्रदान करते हैं।
आयोजक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि वैदिक गौरव रत्न सम्मान समारोह में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अरुण बंसल, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रमुख आचार्य शुभेश शर्मन, भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास, आचार्य घनश्याम शर्मा, राज शर्मा, अनुपम जौली, अमित शर्मा सहित अन्य विद्वानों ने उद्बोधन दिया।
आयोजक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है। अभी तक 497 से अधिक सटीक ज्योतिष आंकलन और भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। भविष्यवक्ता डॉ अनीष व्यास ने सितंबर 2024 में देश के किसी बड़े नेता के जेल से बाहर आने की भविष्यवाणी की थी और 13 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई थी। 11 सितंबर को दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप, ब्राजील में विमान दुर्घटना की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई।
भविष्यवक्ता डॉ अनीष व्यास ने दो हजार रुपये के नोट बंद की भविष्यवाणी दो महीने पहले ही कर दी। डॉ अनीष व्यास की गुजरात विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से 3 महीने पहले ही आपने भविष्यवाणी कर दी थी कि योगी आदित्यनाथ पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास की तीन महीने पहले की गई कृषि कानून वापस लेने की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में 8 अक्टूबर 2020 को बता दिया था कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बिडेन होंगे। कोरोना महामारी को लेकर आपने तीन बार भविष्यवाणी की। कोरोना टीका,कोरोना की प्रथम,दूसरी और तीसरी लहर पर आपकी भविष्यवाणी सच साबित हुई। आपने पाकिस्तान विमान दुर्घटना, फिल्म अभिनेता की मृत्यु, गैस रिसाव, अहमदाबाद भीषण अग्निकांड, फ्रांस में विमान हादसा, मुंबई में आग, नेपाल और दिल्ली में भूकंप, केमिकल फैक्ट्री में आग, नागपुर फैक्ट्री में आग सहित कई भविष्यवाणी कर सभी को चौंका दिया था। डॉ. अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है।
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास ने ज्योतिष पर अब तक सैकड़ों लेख लिखे हैं। ज्योतिष के लेख विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल में नियमित प्रकाशित होते रहते हैं। प्रतिदिन राशिफल भी प्रकाशित होते हैं। उल्लेखनीय है कि भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को ज्योतिष के क्षेत्र में 100 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान का मुख्य कार्यालय जयपुर जोधपुर में है। इसके अलावा दिल्ली मुंबई नागपुर इंदौर अहमदाबाद में है।