चुनावी प्रचार में बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत, सुरक्षाकर्मी ने सहारा देकर स्टेज से उतारा, बोले- बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे यह कुछ भी नहीं
बिहार के अररिया में चुनाव प्रचार के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव को पीठ में हल्की चोट लग गई। एक वीडियो में दिखाया गया कि तेजस्वी यादव को मंच से उतरने में सुरक्षाकर्मी मदद कर रहे हैं। राजद ने एक्स पोस्ट में लिखा कि तेजस्वी यादव चोट लगने के बावजूद भी आपके बीच गए क्योंकि आपको आपके मुद्दों से भटकने से रोकना ज़रूरी है, आरक्षण मिटाने और संविधान बदलने की कसम खाए संघियों से सचेत करना ज़रूरी है, बलात्कारियों को संरक्षण देने और उन्हें देश से भगाने वालों के वास्तविक चरित्र से परिचय करवाना ज़रूरी है, इसीलिए तेजस्वी यादव का आपके पास आना ज़रूरी है। इसे भी पढ़ें: Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरणवहीं, तेजस्वी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि महीनों से अलट-पलट वाली अथक सामाजिक राजनीतिक यात्रा रही है। आराम के अभाव एवं निरंतर यात्रा के कारण दो हफ़्ते से कमर में हल्का दर्द था, दो दिन से अचानक बढ़ गया। लेकिन मेरा ये दर्द बिहार के उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे कुछ भी नहीं है जो नौकरी-रोजगार की आस में बैठे हैं जिनके सपनों को विगत 10 वर्षों में धर्म की आ

इसे भी पढ़ें: Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण
इसे भी पढ़ें: बिहार से ही उठा था जातीय जनगणना का मुद्दा, अब चुनावी प्रचार में यहीं नहीं हो रही इसकी चर्चा
फरवरी माह से शुरू हजारों किमी॰ सड़क मार्ग से #जनविश्वासयात्रा एवं निरंतर दूसरी बार #बिहार का दौरा करने के साथ-साथ #india गठबंधन की पटना, मुंबई, दिल्ली, राँची की रैलियों में हिस्सा लेना तथा 3 अप्रैल से अब तक 97 चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हमारे ज़ुनूनी नेता श्री तेजस्वी जी… pic.twitter.com/6K8wsJHbCY
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 3, 2024
What's Your Reaction?






