लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से बंपर जीत दर्ज की है। लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल करते हुए अपना पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। इस लिस्ट में इंदौर से भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी शामिल है जिन्होंने सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। शंकर लालवानी को 11.72 लाख वोटो के अंतर से जीत मिली है।
उनके अलावा कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने असम के धुबरी से 10.12 लाख वोटो के अंतर से जीत हासिल की है। इस चुनाव में सर्वाधिक मतों के अंतर से जीतने वालों की सूची में वह दूसरे नंबर पर है। वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से 8.021 लाख वोटो से जीत हासिल की है। वहीं भाजपा के सीआर पाटिल ने गुजरात के नवसारी से 7.73 लाख वोटो के अंतर से जीत दर्ज की है।
7.44 लाख वोटोx से जीते अमित शाह
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर से 7.44 लाख से अधिक वोटो के अंतर से जीत दर्ज की है।
महेश शर्मा ने भी बनाया रिकॉर्ड
भाजपा की महेश शर्मा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से 5.59 लाख वोटो से जीतने वाले उम्मीदवार बने हैं। वहीं भाजपा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 5.75 लाख वोटों से छत्तीसगढ़ के रायपुर से जीते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 1.52 लाख वोटो से जीत हासिल कर सके हैं।